Haridwarhighlight

उत्तराखंड : शौचालय का बहाना बनाकर तीन बाल कैदी फरार, तलाश जारी

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

हरिद्वार: शौचालय का बहाना बनाकर तीन बाद कैदियों के फरार होने की खबर है। यय घटना हरिद्वार के रोशनाबाद राजकीय किशोर गृह की बताई जा रही है। अपराधियों को राजकीय किशोर गृह में रखा गया था। इनमें से एक बाल अपराधी दो बार पहले भी किशोर गृह के अधिकारियों को चकमा देकर फरार हो चुका है। मामले की सूचना सिडकुल थाना पुलिस को दी गई है।

जानकारी के अनुसार राजकीय किशोर गृह के अधीक्षक प्रशांत शर्मा ने बताया कि रात्रि सभी बाल अपराधी खाना खाने के बाद सोने के लिए जा रहे थे। इसी बीच तीन बाल अपराधियों ने बाथरूम जाने बात की और तीनों ही बाथरूम करने चले गए। काफी देर तक भी वापस ना आने पर राजकीय किशोर गृह कर्मियों को चिंता हुई और उन्होंने जाकर देखा तो पता चला कि तीनों भाग भाग गए हैं।

सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि बाल अपराधियों की तलाश के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र में बाल अपराधियों के बार-बार फरार होने पर राजकीय किशोर गृह पर भी सवाल उठ रहे हैं। सवाल है कि आखिर बार-बार इस तरह की लापरवाही कयों होती है।

Back to top button