उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सहायक अभियंता एई और जेई भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआईटी ने 50 हजार के इनामी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
50 हज़ार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, 50 हजार का इनामी आरोपी अनुराग पांडे जेल में बंद निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी का भांजा है। अनुराग पांडे के बैंक खाते में जमा 13.41 लाख रुपये की रकम को फ्रीज़ करा दिया गया है।
अभ्यर्थियों को कराए थे प्रश्न पत्र उपलब्ध
बता दे पकडे गए तीनों आरोपियों ने रुड़की के मंगलोर में किराए के मकान में अभ्यर्थियों को ले जाकर एई और जेई भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था। इसकी एवज में आरोपियों को मोटी रकम दी गई थी।