Dehradunhighlight

इस बार केवल दो स्थानों पर लगेगा पटाखा बाजार, बिना लाइसेंस दुकान लगाने वालों की खैर नहीं

देहरादून में इस बार केवल दो स्थानों पर ही पटाखा बाजार लगाया जाएगा। जिला प्रशासन और पुलिस ने इसके लिए जगह चिन्हित कर दी है। वहीं बिना लाइसेंस दुकान लगाने वालों के खिलाफ पुलिस इस बार कड़ी कार्रवाई करने जा रही है।

दो स्थानों पर लगेगा पटाखा बाजार

जिला प्रशासन और पुलिस ने पटाखा बाजार के लिए मुख्य बाजार के पास और डाकपत्थर रोड पर दो स्थानों को चिह्नित किया है। पुलिस जल्द ही पटाखा बाजार को लेकर व्यापारियों की बैठक बुलाएगी।

आगजनी की आशंका को देखते हुए लिया फैसला

दीपावली पास है शहर में पटाखों की अव्यवस्थित दुकानों के चलते आगजनी की आशंका बनी रहती है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन केवल दो स्थानों पर पटाखा बाजार लगाने की तैयारी कर रहा है।

प्रशासन ने की जगह चिन्हित

जानकारी के मुताबिक कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मुख्य बाजार से कुछ दूरी और डाकपत्थर रोड पर पटाखा बाजार के लिए दो स्थान चिह्नित किए गए हैं। व्यापारियों को दुकान पर आग बुझाने के लिए रेत की बाल्टी, फायर अग्निशामक यंत्र, पानी आदि इंतजाम भी करने होंगे।

बिना लाइसेंस दुकान लगाने वालों की खैर नहीं

कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पटाखा बाजार को लेकर जल्द ही व्यापारियों की बैठक बुलाई जाएगी। इसके अलावा इस बार केवल लाइसेंस प्राप्त पटाखा व्यापारियों को ही दुकानें लगाने की अनुमति दी जाएगी। अगर कोई भी बिना लाइसेंस के दुकान लगता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button