बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोग अभिनेता के दीवाने है। इसके साथ अब उनके बच्चे भी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे है। अभिनेता की बेटी सुहाना जहां फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी।तो वहीं शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान अभिनय से नहीं निर्देशन से इंडस्ट्री में कदम रखेंगे।
इस सुपरस्टार की होगी एंट्री
इन दिनों आर्यन के डायरेक्शन में बन रही वेब सीरीज ‘स्टारडम’ काफी चर्चा में है। आए दिन सीरीज से जुड़ा अपडेट आता रहता है। अब इस सीरीज में अभिनय करने वाले स्टार्स को लेकर एक अपडेट सामने आया है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े सितारों का इस सीरीज से जुड़ने की अपडेट सामने आ रही है। वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में खबर है की अभिनेता रणबीर कपूर सीरीज का हिस्सा हो सकते है। इस सीरीज के लिए रणबीर जल्द ही अपना कैमियो शूट करेंगे। खबरों की माने तो रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का प्रोडक्शन फिल्मिस्तान स्टूडियो में ही हो रहा था। लेकिन उस दिन रणबीर ने कैमियो का शूट रद्द कर दिया था।
शाहरुख-रणवीर भी होंगे हिस्सा?
खबर तो ये भी है की इस सीरीज में रणबीर के अलावा और भी कई बड़े नाम जुड़ेंगे। जिमें एक बोयीवूड के किंग कहां यानी आर्यन के पिता शाहरुख खान है। इसके साथ ही अभिनेता रणवीर सिंह भी फिल्म का हिस्सा हो सकते है।
अगले साल रिलीज़ होगी सीरीज
बता दें की आर्यन खान के निर्देशन में बनने जा रही वेब सीरीज ‘स्टारडम’ को अगले साल रिलीज़ किया जाएगा। सीरीज OTT प्लेटफार्म पर दस्तक देगी। शाहरुख के बेटे आर्यन अपनी डायरेक्शन की कला दिखाने के लिए तैयार है। तो वहीं शाहरुख की बेटी सुहाना जल्द ही फिल्म ‘द आर्चीज’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली है। इसमें सुहाना के साथ खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, भी मुख्य भूमिका में है।