highlightNational

इस सांसद ने अपनी बेटी का नाम रखा कोरोना, बोलीं : इससे डरना नहीं, लड़ना है

Breaking uttarakhand newsकोरोना वायरस ने लगभग पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। ऐसे में कुछ लोगों ने अपने बच्चों का नाम ही वायरस पर रख दिया है। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद अपरूपा पोद्दार का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने अपनी नवजात बेटी का निकनेम ‘कोरोना’ रखा है।

सांसद के पति मोहम्मद शकीर अली ने कहा कि वे बच्ची को और बाकी सभी को इस बात की याद दिलाना चाहते हैं कि किस मुश्किल समय में उसका जन्म हुआ था। कैसे उस समय लोगों को महामारी के कारण मुसीबत भरे दौर से गुजरना पड़ा था। वहीं पोद्दार का कहना है कि पूरी दुनिया वायरस से जूझ रही है। हमें इससे डरना नहीं बल्कि लड़ना है

Back to top button