highlightNational

लापता हुआ देश का ये पूर्व क्रिकेटर, लगे गुमशुदगी के पोस्टर

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली : प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए पिछले दिनों दिल्ली में संसदीय स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी थी।  बैठक को हल्के में लेना भाजपा नेता और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को भारी पड़ गया है। 15 नवंबर को आयोजित बैठक में शामिल न होने के कारण गंभीर के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गौतम गंभीर से संसदीय क्षेत्र में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगा दिए हैं।

रविवार सुबह आईटीओ इलाके में जगह-जगह गंभीर के लापता हो जाने के पोस्टर चिपके हुए नजर आए। आम आदमी पार्टी द्वारा अपनाया गया विरोध प्रदर्शन का यह अनोखा तरीका लोगों के बीच भी खूब चर्चा में है। इन पोस्टरों पर गंभीर की तस्वीर के ऊपर लापता लिखा है, जबकि नीचे साफ शब्दों में लिखा हुआ है कि क्या आपने इन्हें देखा है? आखिरी बार इंदौर में जलेबी और पोहा खाते देखे गए थे। 15 नवंबर की बैठक में गंभीर शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल होने लगी थी, जिसमें गंभीर इंदौर की सड़कों पर जलेबी खाते नजर आ रहे हैं।

Back to top button