Big News : बड़ी खबर : कोरोना के खौफ के बीच उत्तराखंड में इस बीमारी से मची खलबली - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : कोरोना के खौफ के बीच उत्तराखंड में इस बीमारी से मची खलबली

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking news uttarakhand

breaking news uttarakhandरुड़की: लोग कोरोना के खौफ से डरे हुए हैं। इस बीच उत्तराखंड में एक और बीमारी ने दस्तक दे दी है। इस बीमारी के अब के अब तक सात-आठ मामले सामने आने की बात आई है। शाहपुर गांव में हेपेटाइटिस-सी के मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गांव में एक व्यक्ति में हेपेटाइटिस सी पुष्टि हुई है, जबकि निजी लैब की रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीण सात लोगों में पुष्टि होने का दावा कर रहे हैं। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेज दिया गया है।

शाहपुर गांव में हेपेटाइटिस सी का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। ग्रामीणों का कहना है कि लक्सर की एक निजी लैब में जांच कराने के बाद सात लोगों में हेपेटाइटिस सी की पुष्टि हुई है। जैसे ही यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली तो आनन फानन में सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी टीम के साथ शाहपुर गांव पहुंचीं और जानकारी जुटाई। सीएमओ का कहना है कि शाहपुर गांव के एक व्यक्ति में हेपेटाइटिस सी की पुष्टि हुई है।

Share This Article