

रुड़की: रुड़की में यूपी सिंचाई विभाग का कार्यलय स्थित है। कार्यलय की हालत देखेकर उसमें जाने से ही डर लगता है। भवन की हालत बदहाल हो चुकी है। स्थिति यह है कि उसमें बैठना किसी खतर से खाली नहीं है। कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। यह भवन यूपी सरकार का है। लेकिन, कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है।
यहां पर जो कर्मचारी कार्यलय में बैठकर काम करते हैं। वो भी डरे और घबराए रहते हैं। उन्हें भी डर है कि कहीं किसी दिन बिल्डिंग का लेंटर टूट कर उनके ऊपर ना गिर जाए। जब हमारे चैनल की टीम यूपी सिंचाई विभाग के कार्यलय पहुंचे तो देखा कि बिल्डिंग के बाहर कुछ लेंटर के टुकड़े टूट कर गिर रहे हैं।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता शंकर भारती से जानकारी लेनी चाही तो उनका कहना है कि उनके द्वारा लेटर बना कर भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि 2007 से इस बिल्डिंग का सिर्फ मेंटिनेंस ही होता आ रहा है। लेकिन, जिस तरह बिल्डिंग का लेंटर टूट कर गिरने लगा है। उससे एक बात तो साफ है कि यूपी सरकार इस पर ध्यान देती है या नहीं।