Big NewsUttarakhand

इस एप से आकाशीय बिजली गिरने से पहले ही मिल जाएगी जानकारी, स्थानीय भाषाओं में भी जान पाएंगे पूर्वानुमान

उत्तराखंड में अक्सर आपदाएं आती रहती हैं। कभी बारिश कहर बनकर बरसती है तो कभी बिजली गिरने से भी भारी नुकसान हो जाता है। इसी को ध्यान में रखकर आकाशीय बिजली से संबंधित एक ऐप तैयार किया गया है।

जिससे बिजली गिरने से पहले ही जानकारी मिल जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस एप से स्थानीय भाषाओं में आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान प्राप्त किया जा सकता है।

दामिनी एप से मिलेगी बिजली गिरने के पूर्वानुमान की जानकारी

उत्तराखंड में अक्सर बारिश और बिजली से तबाही होते रहती है। कई लोग इसके चलते अपनी जान गवां बैठते है। इसको ध्यान में रखते हुए आकाकशीय बिजली का पूर्वानुमान लगाने वाला एप तैयार किया गया है। इस एप से बिजली गिरने से पहले ही जानकारी मिल जाएगी।

स्थानीय भाषाओं में मिलेगी जानकारी

दामिनी एप से बिजली गिरने से पहले ही जानकारी तो मिलेगी ही इसके साथ ही इस एप में स्थानीय भाषाओं में जानकारी मिलेगी। इसमें एक से छह घंटे के अंतराल पर पूर्वानुमान प्राप्त किया जा सकता है। बिजली गिरने से पहले ही जानकारी मिलने से लोगों को काफी सुविधा होगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button