highlightNainital

उत्तराखंड: चोरों के हौसले बुलंद, DIG आवास के पास चोरी, दुकान में लगा दी आग

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

नैनीताल: चोरों के हौसले बुलंद हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चोरों ने डीआईजी आवास के पास ही दुकान में घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, चोरी करने के बाद चोर दुकान में आग लगा गए। मामला रविवार देर रात का है। चोरों ने डीआईजी आवास के समीप स्थित एक दुकान में सेंधमारी कर सामान और करीब चार हजार की नगदी उड़ा ली। इतना ही नहीं चोरी करने के बाद उन्होंने दुकान में आग लगा दी।

दुकान के पास स्थित होटल के सिक्योरिटी गार्ड और आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी द्वारा हजारों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक अयारपाटा निवासी दीप्ति जोशी की क्षेत्र स्थित नैनी रिट्रीट होटल के समीप अपनी दुकान है। रविवार रात रोजाना की तरह वह और उनके परिजन दुकान बंद कर घर चले गए।

देर रात करीब दो बजे नैनी रिट्रीट होटल के सिक्योरिटी गार्ड ने उनकी दुकान से आग की लपटें उठती देखी। जिसके बाद उन्होंने होटल के अन्य कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। कर्मचारियों ने पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। मगर तब तक दुकान का काफी सामान जल चुका था। सोमवार सुबह जब क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती को घटना की सूचना मिली तो उन्होंने दुकान स्वामी को इसकी जानकारी दी।

मनोज साह ने बताया कि क्षेत्र नशेड़ी और अराजक तत्वों का अड्डा बन गया है। चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर सिगरेट और अन्य सामान चोरी कर लिया है। साथ ही दुकान में रखी करीब 4000 की नकदी भी गायब है। उन्होंने बताया कि आग लगाने के कारण हजारों का नुकसान हो गया है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button