काशीपुर- पुलिस की नाक में दम किए दोपहिया वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। काशीपुर पुलिस ने अपनी साख पर दाग लगाने वाले वाहन चोरों की तीन सदस्यीय टीम को मुखबिर की सूचना पर डिजाइन सेंटर के पास से हिरासत में लिया है।
इन बाइक चोरों से पुलिस को मौके पर 4 मोटरसाइकिल और अवैध तमंचे बरामद किए हैं। बाइक चोरी के आरोप में धरे गए तीनों आरोपी उधमसिंहनगर के ही रहने वाले हैं और पहले भी बाइक चोरी के जुर्म मे जेल की हवा खा चुके हैं।