Dehradunhighlight

दून के इन स्कूलों को नहीं कोरोना का डर, आदेश के बावजूद पूरी तरह बंद नहीं

breaking uttrakhand newsदेहरादून: सरकार स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर चुकी है। सभी स्कूलों को अनिवार्य रूप से आदेशों का पालन करना है। आदेश के अनुसार स्कूलों में केवल बच्चों की ही नहीं, शिक्षकों की भी छुट्टी होनी चाहिए। इसके बावजूद दून के बड़े स्कूल पालन नहीं कर रहे हैं। इन स्कूलों में टीचरों की संख्या भी सामान्य स्कूलों से ज्यादा है।

दून के बड़े स्कूलों में शामिल टोंस ब्रिज स्कूल, शेम्फोर्ड दून स्कूल, सैंटॉर्म स्कूल में छात्रों के लिए तो बंद थे, लेकिन शिक्षकों के लिए बंद नहीं किया गया। शिक्षक छुट्टी नहीं होने से घबराए हुए हैं। उनका कहना है कि शिक्षकों के लिए भी छुट्टी होनी चाहिए। सरकार का आदेश भी पूरी तरह शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने का है। ऐसे में स्कूल सीधे तौर पर सरकार के आदेशों का उल्लंन कर रहे हैं।

Back to top button