Big Newshighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : मसूरी नहीं जा सकेंगे ये लोग, केवल इनको मिलेगी अनुमति

cabinet minister uttarakhand

देहरादून: अगर आप वीकेंड पर दुपहिया वाहन से मसूरी जाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। वीकेंड पर मसूरी जाने के लिए मोटरसाइकिल से जाने पर रोक लगा दी गई है। देहरादून पुलिस ने मोटरसाइकिल सवारों को कुठाल गेट से वापस भेजा जाएगा। केवल उन्हीं कार सवारों को जाने दिया जाएगा, जिनके पास होटल की बुकिंग होगी।

कार सवार यात्रियों, जिनके पर होटल की बुकिंग नहीं है। उन्हें भी मसूरी से पहले पर रोका जाएगा। जिन यात्रियों की होटल में बुकिंग होगी उनकी कार की एंट्री होगी। किंग्रेग पर बनाई गई करीब 250 गाड़ियों की पार्किंग है। किंग्रेग से पर्यटक सटल सेवा से मसूरी जाएंगे। सटल सेवा का एक यात्री का किराया 50 रुपये होगा।

Back to top button