डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने हिदायत दी है कि रमजान के दौरान लॉकडाउन का अनुपालन किया जाएगा। किसी भी तरह सामुहिक नमाज और रोजा इफ्तारी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नमाज अता की जा सकती है, लेकिन मस्जिद में भीड़ नहीं लेगेगी और ना ही लाॅउडस्पीकर का प्रयोग किया जाएगा। अजान की अनुमति कम आवाज की शर्त के साथ ही दी जाएगी।
कोरोना को देखते हुए पुलिस इसे ज्यादा गंभीरता से ले रही है। नमाज और रोजा इफ्तारी के दौरान कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में इस पर कड़ी नजर रखी जाएगी। लोगों को जागरूक करने के साथ ही पुलिस इस पर नजर भी रखेगी। इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।