Haridwarhighlight

हरिद्वार ब्रेकिंग : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का 4 दिन बाद खुलासा, बर्थडे पार्टी में हुआ था विवाद

Haridwar police

धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जमालपुर कलां में हुए प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का पुलिस ने 04 दिन बाद खुलासा कर दिया है। प्रोपर्टी से जुड़े लेने-देन के तहत उपजे विवाद में ही प्रोपर्टी डीलर रविन्द्र की हत्या की गई थी। मृतक प्रोपर्टी डीलर के रिश्तेदार पेनल्टी मामा उर्फ किशोर कुमार ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था, हरिद्वार पुलिस ने पेनल्टी की मदद करने वाले विनोद शर्मा और धर्मेंद्र नाम के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। हरिद्वार एसएसपी कार्यालय में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने हत्याकांड का खुलासा किया।

एसएसपी सेंथिल अबुदई ने बताया कि मृतक रविन्द्र के मित्र सुखपाल का आरोपी विनोद शर्मा के साथ लेन-देन का विवाद चल रहा था. 18 जुलाई को एक बर्थडे पार्टी में सभी लोग इकठ्ठा हुए और विवाद सुलझने की बजाय आपस में दोनो पार्टियों का झगड़ा हो गया। रात को पेनल्टी मामा उर्फ किशोर ने रविंद्र के घर जाकर सोए हुए रविन्द्र के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। हत्याकांड में विनोद शर्मा और धर्मेंद्र ने भी पेनल्टी की मदद की थी, इन दोनों आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पेनल्टी की निशानदेही पर विनोद शर्मा के घर से हत्या में प्रयुक्त किया गया एक देसी 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।

वहीं बता दें कि एसएसपी अबुदई सेंथिल ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा भी की है।

Back to top button