वामपंथी संगठनों की शिकायत पर बागेश्वर की डीएम के खिलाफ अब जांच होगी। निर्वाचन अधिकारी ने कुमाऊं आयुक्त को इसके आदेश दिए हैं।
बागेश्वर के डीएम के खिलाफ होगी जांच
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने वामपंथी संगठनों की शिकायत के बाद बागेश्वर के डीएम अनुराधा पाल के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कुमाऊं मंडल के आयुक्त से जांच के बाद रिपोर्ट मांगी है।
निर्वाचन अधिकारी ने दिए आदेश
बता दें कि एक सितंबर 2023 को वामपंथी पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल बागेश्वर गया था। जहां उन्होंने बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल से वामपंथी पार्टियों को नियमानुसार प्रेस कांफ्रेंस की अनुमति मांगी थी।
लेकिन डीएम द्वारा प्रेस कांफ्रेंस की अनुमति देने में आनाकानी की गई। इसके साथ ही वामपंथी पार्टियों का कहना है कि डीएम ने अनुमति देने के बजाए उ्टा उनसे ही सवाल कर दिया कि उन्हें अनुमति क्यों देनी चाहिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को वामपंथी संगठनों ने की थी शिकायत
मिली जानकारी के मुताबिक प्रेस कांफ्रेंस की अनुमति के लिए डीएम द्वारा वामपंथी दलों से लिखित में मांगा गया कि प्रेस कांफ्रेंस में वो क्या बोलेंगे।
इसके खिलाफ ही माकपा के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी और भाकपा के राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी द्वारा देश के निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई थी। उन्होंने शिकायत कर बागेश्वर के जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।