Big NewsUttarakhand

उत्तराखंड के इन जिलों में हो सकती है बारिश, यहां है बर्फबारी की संभावना

uttarakhand weather
उत्तराखंड की राजधानी दूहरादून में सहित आसपास में क्षेत्रों में सुबह से धूप है, लेकिन इसके बावजूद भी मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम बदलने की संभावना व्यक्त की है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। आज उत्तराखंड के उत्तराकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून जिलों के पर्वतीय और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। जबकि शेष जिलों में मौसम साफ रहेगा। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने सात नवंबर को भी इसी तरह के मौसम रहने की संभावना व्यक्त की है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी हो सकती है। जबकि आठ से लेकर 10 नवंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रह सकता है।

Back to top button