
देहरादून: चार दिसंबर से शुरू होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा होगा। और किसी मसले पर चर्चा हो ना हो, लेकिन इतना तय है कि इस बार गैरसैंण पर छलावे की राजनीति जरूर होगी और शोर भी जमकर होगा। जानकार भी सत्र के हगांमेदार रहने के आसार लगा रहे हैं।
कांग्रेस पद्रेश अध्यक्ष प्रीमत सिंह ने साफ किया कि प्रदेश मे चल रही बीजेपी की सरकार विकास कार्यों पर पूरी तरह से फेल साबित रही है और ऐसे कई मुददे हैं, जिन्हे कंाग्रेस पार्टी विधानसभा सत्र में उठाएगी। साथ ही उन्होंने सत्र को गैरसैंण में और सत्र की अवधि कम होने पर भी सरकार को कटघरे में खडा किया। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से हर साल विधानसभा का एक सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जाता था। लेकिन, 6 साल बाद ये पहला मौका है जब विधानसभा का सत्र गैरसैंण में नही आयोजित किया जा रहा है। साथ ही कहा की सत्र की अवधि कम है। ऐसे में कई ऐसे मुददे हैं, जो छूट सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी मसले होंगे उन्हे पुरजोर ठंग से उठाया जाएगा।