International News

गाजा में ईंधन व अन्य आपूर्तियों का संकट पैदा, 2,000 मरीजों व नवजातों की जिंदगी खतरे में

इस्राइल की तरफ से आतंकी हमले के खात्मे के लिए उठाए गए कठोर कदमों से गाजा के नागरिकों के साथ-साथ अस्पलातों के सामने भी ईंधन व अन्य आपूर्तियों का संकट पैदा हो गया है। घायलों व अन्य मरीजों से अटे पड़े गाजा के अस्पलातों ने रविवार को चेताया है कि अगर ईंधन व अन्य आपूर्तियां खत्म हो गई, तो हजारों लोग बैमौत मारे जा सकते हैं।

बता दें कि हमास के हमले के बाद इस्राइल की तरफ से गाजा की बिजली, पानी व अन्य आपूर्तियां रोके जाने के कारण लोग दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं। इस बीच इस्राइल ने उत्तरी गाजा में रह रहे लोगों को दक्षिणी गाजा की तरफ जाने का आदेश दिया है, क्योंकि क्षेत्र में स्थित हमास के सभी ठिकानों को नष्ट करने की तैयारी में है। इस आदेश के बाद 11 लाख लोगों को पलायन करना पड़ेगा। दूसरी तरफ हमास ने लोगों से क्षेत्र न छोड़ने का आहवान किया है।

2,000 मरीजों व नवजातों की जिंदगी खतरे में

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा है कि इस्राइल का यह फरमान उत्तरी गाजा के अस्पतालों में भर्ती कम से कम 2,000 मरीजों व नवजातों के लिए मृत्युदंड साबित होगा। गाजा के अस्पतालों के पास जेनरेटर के ईंधन की किल्लत पैदा हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि अस्पतालों के पास उपलब्ध ईंधन दो दिन में समाप्त हो जाएगा। इसके बाद मरीजों की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी।

केवल उत्तरी गाजा को पानी दे रहा इस्राइल

वहीं इससे पहले इस्राइल ने दक्षिणी गाजा में पानी देना बंद कर दिया था, हालांकि अमेरिका से बातचीत करने के बाद फिर से वहां पानी देना शुरू किया जा चुका है। हालांकि गाजा में बिजली, दवाई खाद्य पदार्थों की आपूर्ति अभी भी बंद है।  

Back to top button