highlightUdham Singh Nagar

ब्रेकिंग : ठेकेदार ने ठेकेदार को दिया झांसा, निवेश के नाम पर लुट गए 4 लाख

breaking uttrakhand newsकाशीपुर: काशीपुर में ऑनलाइन वेबसाइट में इनवेस्ट करने पर मोदी कमाई की झांसा दिया। गौतम नगर निवासी रमेश चंद्र कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर दी है। शिकायत में कहा गया है कि वो लेबर ठेकेदार है। एक अन्य ठेकेदार ने आनलाइन कंपनी में एक लाख की रकम जमा करने पर चार माह में भीतर 1 लाख 60 हजार रुपये वापस मिलेगा, लेकिन उनको रकम मिलना तो दूर, उल्टा चार लाख रुपये की चपत लगेगी।

जानकारी के अनुसार रमेश ने 19 मार्च 2019 को एक लाख रुपये नकद और एक लाख का चेक ठेकेदार के बैंक खाते में जमा करवाया। 14 अप्रैल 2019 को रमेश की पत्नी ने दो लाख रुपये दोबारा निवेश के लिए दिए। अब रकम मांगने पर ठेकेदार जान से मारने की धमकी दे रहा है।

आरोपी ने बताया कि अभिकर्ता होने के नाते उसने कई परिचितों से रकम कंपनी में निवेश कराई थी। आरोपी ने खुद भी इस कंपनी में रकम निवेश की है। कंपनी के चले जाने के बाद लोग उस पर रकम वापसी के लिए दबाव बना रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है। उसने कई अन्य लोगों को भी इसी तरह चूना लगाया है।

Back to top button