UttarakhandBig NewsDehradun

युवक को सेल्फी लेना पड़ा भारी, खोया अपना नियंत्रण, बाइक समेत 700 मीटर गहरी खाई में गिरा, मौत

मसूरी धनोल्टी मोटर मार्ग पर कपलानी के पास एक बाइक सवार युवक को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। युवक सेल्फी लेते समय अपना नियंत्रण खो बैठा और 700 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई।

युवक के दोस्त और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मसूरी पुलिस और फायर सर्विस को दी। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

युवक को सेल्फी लेना पड़ा भारी

घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दो युवक देहरादून से बाइक पर धनोल्टी घूमने के लिए जा रहे थे। दोनो युवक कपलानी से कुछ आगे रुके और फोटो खिचाने लगे। एक युवक रोड साइड पर बाइक पर बैठकर सेल्फी लेने लगा। इस दौरान अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और युवक बाइक समेत करीब 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

बाइक समेत 700 मीटर गहरी खाई में गिरा

जानकारी के मुताबिक एसआई गुमान सिंह नेगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर युवक का रेस्क्यू शुरू किया। एसआई ने बताया कि खाई काफी गहरी होने के कारण युवक का रेस्क्यू करने में भारी परेशानी का सामना करना पडा।

कड़ी मशक्कत के बाद युवक का रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button