Big NewsNational

फ्रिज में उतरा करंट, एक ही झटके में पूरा परिवार खत्म, 5 बच्चों समेत 6 की मौत

Breaking uttarakhand newsउत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर मौलाना की आजाद कॉलोनी में एक ही परिवार के 5 बच्चों समेत 6 की मौत हो गई. ये हादसा शार्ट सर्किट के कारण करंट लगने से हुआ. मरने वालों में पांच बच्‍चे शामिल हैं, सभी एक ही परिवार के थे. शुरुआती जांच में हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

मृतकों की पहचना
40 साल की परवीन उनकी 12 साल की बेटी फातमा ,उनकी 10 साल की भतीजी साहिमां ,8 साल की रतिया ,8 साल का अब्दुल अजीम  और 5 साल का अब्दुल अहद शामिल है.

जानकारी के मुताबिक फ्रिज में शार्ट शर्किट से करंट फैला उसके बाद फ्रिज में आग लग गयी,फिर करंट और आग कमरे में फैल गयी जहाँ एक कमरे में परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे,जिसकी चपेट में सभी आ गए,और सभी की मौत हो गई. सुबह जब घर के बाकी सदस्य कमरे के पास गए तब हादसे का पता चला ,पुलिस जांच कर रही है कि आखिर हादसा कैसे हुआ

Back to top button