
नैनीताल: नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लाॅक के गौरियारों गांव में पिछले 10 दिनों के भीतर बाघ तीन लोगों पर अलग-अलग दिन हमला कर चुका है। बाघ के हमले में गौनियारो के पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह रावत, होशियार सिंह, संजय कुमार घायल हो चुके हैं। गांव में दहशत का माहौल है।
गंभीर संजय कुमार का हल्द्वानी में ईलाज चल रहा है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने वन विभाग के अधिकारियों से घायल को मुआवजा देने को कहा है। इतना ही नहीं गांव के लोगों के कई मवेशियों को बाघ अपना निवाला बना चुका है। बाघ के आतंक से ग्रामीणों में दशहत है। आलम यह है कि ग्रामीण शाम होते ही घरों में कैद हो रहे हैं। वन विभाग ने बाघ को कैद करने के लिए अब पिंजरा लगाने का निर्णय लिया है। पिंजरा गांव में पहुंचा दिया है।