गैरसैंण में हुआ तीन दिवसीय मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. बता दें पहले दिन से ही विपक्ष ने सड़क से लेकर सड़क तक आपदा समेत तमाम मुद्दों पर धामी सरकार को घेरा हुआ था.
सात विधेयक और तीन अध्यादेश हुए पारित
सदन में करीब पांच हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया था. जिसे आखिरी दिन चर्चा के बाद सदन में पारित कर दिया गया. वहीं सदन में सात विधेयक और तीन अध्यादेश पारित हो गए हैं. जबकी दो विधेयक प्रवर समिति को सौंप दिए गए हैं.
अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ मानसून सत्र
सदन की कार्यवाही के आखिरी दिन आपदा के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार का जमकर घेराव किया. तीन दिन तक मानसून सत्र कुल 18 घंटे नौ मिनट तक चलने के बाद आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है.