देहरादून – पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय के खिलाफ सहसपुर से इस बार कांग्रेस के नेता गुलजार अहमद चुनाव नहीं लड़ेंगें। इस बात का ऐलान गुलजार अहमद ने आज राजीव भवन में किशोर के साथ सयुंक्त रूप से प्रेस वार्ता के दौरान किया। गुलजार ने इस मौके पर कहा कि, वे पूरे समर्पण के साथ पीसीसी चीफ और कांग्रेस पार्टी के साथ हैं और सहसपुर में अबकी बार कांग्रेस का परचम लहराकर रहेंगे। गौरतलब है कि सहसपुर में अल्पसंख्यक समुदाय मे अच्छी पैठ रखने वाले गुलजार अहमद ने 2007 में कांग्रेस के बागी के तौर पर चुनाव लड़ा था और 9699 वोट हासिल तीसरे नंबर पर रहे थे। बहरहाल किशोर के लिए गुलजार अहमद का साथ सहसपुर जैसी नई सीट पर एक संजीवनी की तरह काम करेगा।