प्रदेश सरकार ने मंहगाई भत्ते में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इन कार्मिकों को एक जुलाई से इसका लाभ मिलेगा। इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं।
राज्य सरकार DA में की 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी
राज्य सरकार ने प्रदेश में पांचवा वेतनमान ले रहे कार्मिकों को तोहफा दिया है। पांचवा वेतनमान ले रहे कर्मचारियों व पेशनरों को एक जनवरी 2023 से मंहगाई भत्ते के भुगतान का रास्ता साफ हो गया। है।
सरकार ने इनके डीए में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। कार्मिकों से मंहगाई भत्ते का एक जुलाई यानी इसी महीने वेतन के साथ भुगतान किया जाएगा।
30 हजार से ज्यादा कार्मिक होंगे लाभान्वित
मंगलवार को इस संबंध में सचिव दिलीप जावलकर ने आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश से प्रदेश के 30 हजार से ज्यादा कार्मिक और पेंशनर लाभान्वित होंगे। बता दें कि प्रदेश सरकार सातवां वेतनमान और छठा वेतनमान ले रहे कार्मिकों को डीए देने के आदेश जारी कर चुकी है।
मंहगाई भत्ता बढ़ाने की राज्यपाल ने दी अनुमति
राज्यपाल ने इन कार्मिकों का महंगाई भत्ता 396 प्रतिशत से बढ़ाकर 412 प्रतिशत प्रतिमाह करने की अनुमति दी है। इसके साथ ही संबंधित वेतनमान में सेवानिवृत्त कार्मिकों, पेंशनर और पारिवारिक पेंशनरों को इसी अनुसार बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा।
शासन ने कहा कि ये आदेश विद्यालयी शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधीन राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पांचवां वेतनमान ले रहे कार्मिकों पर भी लागू होगा। वित्त कि कार्मिकों को एक जनवरी, 2023 से 30 जून, 2023 तक पुनरीक्षित नकद किया जाएगा।