
कोलबिंया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके बेटे पर आरोप लगा है कि उनके बेटे ने बीते साल हुए चुनाव के दौरान प्रचार के लिए अवैध तरीके से धन इकट्ठा किया था। इस दौरान उनके बेटे पर आरोप लगा है कि उन्होनें ड्रग तस्करों से भी पैसे लिए हैं। हालांकि देश के राष्ट्रपति ने कहा है कि वह इस मामले पर दखल नहीं देंगे और कानून अपना काम करेगी।
राष्ट्रपति नहीं देंगे मामले में दखल
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो के बेटे निकोलस पेत्रो और उनकी पूर्व पत्नी को हिरासत में ले लिया है। वहीं राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने अपने बेटे के इस मामले में दखल देने से इंकार कर दिया है। उन्होनें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा कि एक पिता के तौर पर उन्हें इस बात पर काफी दुख हुआ है कि उनका एक बेटा जेल जा रहा है लेकिन देश का राष्ट्रपति होने के नाते मैं अटॉर्नी जनरल को आश्वस्त करता हूं कि वह मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे और कानून अपना काम करेगा।
निकोलस पेत्रो ने आरोपों से किया इंकार
वहीं राष्ट्रपति गुस्तावों ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अपने बेटे के लिए दुआ करता हूं कि वह मजबूत रहे। ये समय उसके चरित्र निर्माण में मदद करें और वह अपनी गलतियों पर विचार करें। हालांकि निकोलस पेत्रो ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार कर किया है। वहीं गुस्तावो पेत्रो के बेटे की गिरफ्तारी उनकी सरकार के लिए भी बड़ा झटका है। दरअसल विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है।