National

जवान ने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली, मौके पर मौत, ये बताया जा रहा है कारण

Breaking uttarakhand newsआगरा : वृंदावन के पानीगांव संपर्क मार्ग स्थित सीआरपीएफ कैंप में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब संतरी की ड्यूटी पर तैनात जवान ने अपनी ही रायफल से गले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर बटालियन के जवान और अफसर मौके पर पहुंचे तो देखा कि पोस्ट के पास जवान का खून से लथपथ पड़ा था। पता चला कि गोली जवान के गले से धंसी गोली सिर पार करके निकल गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रायफल से खुद को मारी गोली 

कोतवाली के पानीगांव संपर्क मार्ग स्थित पवनहंस हेलीपैड के समीप स्थित सीआरपीएफ कैंप में 32 बटालियन की एल्फा कंपनी के 41 वर्षीय जवान चाबुकेश्वर संतोष देवराम ने सुबह 9.10 बजे अपनी इंसास रायफल से खुद को गोली मार ली। इस दौरान दूसरे जवान नाश्ता करने गए हुए थे और वो संतरी की पोस्ट पर तैनात था।

मिली जानकारी के अनुसार जवान मूलरूप से महाराष्ट्र के पुणे जनपद के थाना गोदनाड़ी के गांव रामलिंग सिरूर का निवासी था जो कुछ दिनों से पारवारिक कारणों से परेशान चल रहा था।  जवानों ने बताया कि वह छुट्टी मांग रहा था और उसे छुट्टी नहीं मिली तो तो शायद तभी उसने यह कदम उठाया। जबकि बटालियन के कमांडर ने इस बात की पुष्टि नहीं की और न ही पारवारिक वजह पर ही कोई जवाब दिया।

बटालियन में मिली जानकारी के अनुसार जवान चाबुकेश्वर 1 जून 2019 को एक महीने की छुट्टी काटकर कश्मीर में तैनात बटालियन में पहुंचा था तथा 2 जून को फिर बटालियन से भाग गया। जिसे भगोड़ा घोषित कर जांच शुरू कर दी थी। चाबुकेश्वर ने 74 दिन बाद अगस्त के महीने में एकबार फिर कंपनी ज्वाइन कर ली जिसके बाद आंतरिक जांच चली। कुछ दिन से फिर छुट्टी जाना चाहता था। बटालियन में तैनात जवानों की मानें तो चाबेकुश्वर पारवारिक स्थितियों से तनाव में चल रहा था। बताया कि चाबुकेश्वर के दो बच्चे हैं। एक बच्चे को लेकर पत्नी अलग रहती है और मां अलग रहती है। इसी को लेकर वह अधिकतर समय परेशान रहता था।

Back to top button