International News : हमलावर के ट्रिगर दबाते ही हरकत में आया ट्रंप की सुरक्षा मे लगा स्नाइपर, ऐसे किया शूटर को ढेर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हमलावर के ट्रिगर दबाते ही हरकत में आया ट्रंप की सुरक्षा मे लगा स्नाइपर, ऐसे किया शूटर को ढेर

Renu Upreti
3 Min Read
The sniper deployed to protect Trump came into action as soon as the attacker pressed the trigger.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिलवेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ। हालांकि गनीमत रही कि ट्रंप पर ये गोली उनके कान के पास से होकर गुजरी वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ये फायरिंग उस दौरान हुई जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तभी अचानक से उनके कान पर गोली लगी और खुद को सुरक्षित करने के लिए वो नीचे की ओर झुके फिलहाल वो खतरे से बाहर है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें डिस्चार्ज किया गया। वहीं अब गोलीबारी की घटना का एक नया वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीक्रेट सर्विस का एक स्नाइपर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर गोली चलने से कुछ क्षण पहले संदिग्ध हमलावर को देखकर हरकत में आता है। वीडियो में स्नाइपर को ट्रंप जहां भाषण दे रहे हैं, उससे ठीक पीछे स्थित स्ट्रक्चर के ऊपर हथियार के साथ पोजिशन संभाले हुए देखा जा सकता है।

स्नाइपर ने 200 मीटर दूरी से निशाना साधा

पहली गोली चलने पर स्नाइपर थोड़ा ऊपर उठकर तांकझांक करता है, शायद वह संदिग्ध हमलावर के मूवमेंट को नोटिस कर चुका होता है। फिर तुरंत हमलावर की ओर निशाना साधते हुए फायर करता है। यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी के मुताबिक हमलावर को काउंटर स्नाइपर टीम के सदस्य ने ढेर किया। स्नाइपर ने 200 मीटर दूरी से निशाना साधा और उसकी गोली सीधे जाकर हमलावर के सिर में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रंप जिस मंच से भाषण दे रहे थे, बंदूकधारी वहां करीब 120 मीटर दूर एक मैन्यूफैक्रचरिंग कंपनी की छत पर खड़ा था। उसने वही से ट्रंप पर निशाना साधकर गोलीबारी की।

बटलर फार्म शो ग्राउंड में आयोजित था कैम्पेन

बता दें कि ट्रंप का ओपन-एयर कैम्पेन बटलर फार्म शो ग्राउंड में आयोजित किया गया था। यह इतना ओपन स्पेस था कि स्नाइपर को निशाना साधने में कोई परेशानी नहीं हुई। वह अपने स्थान से पहले राष्ट्रपति को बिना किसी बाधा के देख पाने में सक्षम था। सीक्रेट लर्विस के स्नाइपर ने अगर समय रहते हमलावर को नहीं देखा होता, तो शायद ट्रंप उसके सटीक निशाने पर होते।   

Share This Article