Dehradunhighlight

खुलेगा रोडवेज बसों की गुणवत्ता का राज, टीम दो दिन में देगी रिपोर्ट

breaking uttrakhand newsदेहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम की नई बसों में गड़बड़ी की जांच शुरू हो गई है। टाटा कंपनी की नई 150 बसों में खराबी आ गई थी। कई बसों के गीयर और लीवर खराब होने के साथ अन्य पुर्जे भी खराब हो रहे थे। बसों की गुणवत्ता और पार्टों के टूटने की जांच सेंट्रल इंस्टीट्यूट रोड़ ट्रांसपोर्ट की तकनीकी टीम कर रही है। टीम अपनी रिपोर्ट रविवार या सोमवार तक परिवहन निगम को सौंप देगी, जिसके बाद उत्तराखंड परिवहन निगम टाटा कम्पनी को रिपोर्ट की जानकारी देगी। प्रारंभिक जांच में गीयर बाॅक्स मानकों से बड़ा पाया गया है।

हांलाकि तकनीकी टीम की रिपोर्ट फाइनल आना बाकी है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने नई बसों में तकनीकी खामी का मुद्दा उठाया था। बसों की जांच को लेकर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि बसों की जांच की जा रही है। यदि तकनीकी जांच में बसंे खराब पाई जाती हैं, तो कंपनी को वापस कर दी जाएंगी।

Back to top button