
हरिद्वार : पालघर में साधूओं की निर्मम हत्या से पूरा देश दहल गया। इस हत्या से पुलिस की कार्य प्रणाली और सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं संतों ने दोषियों को कड़ी सजा न होने पर बड़ा आंदोलन करन का मन बनाया है।
बाबा रामदेव ने की निंदा
वहीं इस बीच इस मामले पर योग गुरु बाबा रामदेव ने पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या की निंदा की है। बाबा रामदेव ने पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जूना अखाड़े के दो साधुओं की निर्मम हत्या की गई है, वह भारत के माथे पर एक बड़ा कलंक है। महाराष्ट्र सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बाबा रामदेव बोले- अगर आंदोलन करते हैं तो वो उनके साथ हैं
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जो साधु विश्व के कल्याण के लिए होता है, उसको इस तरह क्रूरता, बर्बरतापूर्वक मारना बेहद ही निदंनीय है। इससे धर्म, देश और संस्कृति का अपमान हुआ है। इसमें जो भी दोषी हैं, उनके ऊपर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। आगे बाबा रामदेव ने कहा कि भारत के लाखों साधु-संत इसकी घोर निंदा ही नहीं करते हैं, बल्कि जब तक दोषियों के खिलाफ कोई बड़ी सार्थक कार्रवाई नहीं हो जाती है, तब तक साधु-संत मौन नहीं बैठेंगे। इसके लिए यदि कोई बड़ा आंदोलन भी करना पड़े तो पीछे नहीं हटा जाएगा। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद और तमाम देश के वरिष्ठ संत अगर आंदोलन शुरू करते हैं तो वह उनके साथ हैं।