highlightNainital

गुज्जर के डेरे पर पहुंचा शाही जोड़ा, महारानी को मांगने पर भी नहीं मिली खीर, जाने क्यों ?

breaking uttrakhand newsरामनगर: स्वीडन के 16वें राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया कोटद्वार के रास्ते काॅर्बेट पार्क घूमने निकले। सफारी करने के बाद शाही जोड़ी रामनगर क्षेत्र के काॅर्बेट एरिया में पहुंचे। इस दौरान राजा और महाराजा अचानक वन गुज्जर के घर चले गए। पत्थरकुआं स्थित गुज्जर बस्ती में जाकर वनों में निवास कर रहे गुज्जरों के जीवन यापन के बारे में जानकारी ली। स्वीडन की महारानी ने गुज्जर परिवार से खीर खाने की इच्छा जाहिर की।

अब्दुल रहमान गुज्जर के झाले पर पहुंचे राजा और रानी का गुज्जरों ने कम्बल और हाथ से बने पंखे देकर स्वागत किया गया। शाही जोड़े ने गुज्जरों से उनकी दिनचर्या, कारोबार, बच्चों की शिक्षा के बारे में जाना। दूध की खीर देखकर रानी सिल्विया ने खीर खाने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन वो नहीं खा पाईं। सुरक्षा कारणों से पूरी नहीं हो सकी। गुज्जरों ने उन्हें बताया कि पशुपालन से ही उनकी आजीविका चलती है।

Back to top button