रुड़की – कहते हैं राड़ से बाड़ भली लेकिन रुड़की के शेखपुरी और गणेश विहार के बीच बाड़ के लिए बनाई जा रही दीवार झगड़े की जड़ बन गई है।
लिहाजा झगड़े को नित नए कोण मिल रहे हैं। कोई अमीर-गरीब के बीच का झगड़ा बता रहा है तो कोई ऊंची और नीची जाति के बीच की रंजिश। बहरहाल दो बस्तियों के बीच बनाई जा रही दीवार बन रही है तो ढहाई भी जा रही है।
बहरहाल शेखपुरी एक बस्ती है जबकि गणेश विहार प्रापर्टी के सौदागरों का बसाया हुई आबादी। एक ओर शानदार मकान है तो दूसरी ओर कच्चे पक्के घरोंदे। जमीन के सौदागरों को गणेश विहार मखमल का थान लगता है तो शेखपुरी उस पर टाट का पैबंद।
लिहाजा दीवार लगाकर दोनो बस्तियों के बीच फासला बढ़ाया जा रहा है। शेखपुरी के लोगों का कहना है कि बीच रास्ते में दीवार उन्हें कतई मंजूर नहीं है। इससे उनके मंदिर में जाने वाला रास्ता ही बंद नहीं होगा बल्कि आड़े वक्त में एबुलेेस भी शेखपुरी में दाखिल नहीं हो पाएगी।
ऐसे में शेखपुरी के लोगों ने गणेश विहार और अपनी बस्ती के दरमियां बनने वाली दीवार को गिरा दिया है लेकिन दीवार रसूखमंदों की नाक का सवाल बन गई है। प्रशासन की डर की वजह से बेशक हालात काबू में हैं लेकिन तनाव बरकरार है। बेशक जमीन पर रखी जा रही दीवार गिराई जा रही हो लेकिन दोनो बस्तियों के वासिंदों के दिलों में पैदा हो रही दरारें और चौड़ी होती जा रही हैं।
ऐसे में बस्तियों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए रूड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खण्डेलवाल का कहना है कि उनके संज्ञान में मामला आया है, रास्ते को लेकर विवाद है जिसकी जांच के आदेश दे दिए है,जांच के बाद ही उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।