रुड़की: मंगलौर पुलिस ने एक शातिर गिरोह को पकड़ा है। गिरोह अपने ही वाहन में सवारियों को लिफ्ट देकर उनको लूट लेते थे। पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरों के पास से चार लाख की नकदी के साथ ही विदेशी करंसी और लूटे गए गहने भी बरामद किए गए हैं। गिरोह लंबे समय से अपने वाहन में यात्रियों को बिठाकर उनसे लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
सवारियों को लूटने वाले गिरोह के सदस्य अपनी टैक्सी में सवारियों के सामान की शातिर तरीके से लूट करते थे। पुलिस ने एक महिला समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि गिरोह में शामिल लोग अक्सर सड़क पर खड़ी सवारियों को अपनी गाड़ी में लिफ्ट देते थे। सवारियों का सामान पीछे वाली सीटों पर रखवा देते थे। फिर मौका देखते ही सामान चोरी कर लेते थे। पकड़े गए सभी बदमाश मुजफ्फरनगर के बताए जा रहे हैं।
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गिरोह ने अधिकतर घटनाओं को देहरादून, डोईवाला और मुजफ्फरनगर में अंजाम दिया है। पुलिस ने गिरोह को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी के साथ जाल विछाया और उसके बाद पूरे गिरोह को धर दबोचा। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही अब तक की गई लूट के सामान की बरामदगी का पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है।