रुड़की- हरिद्वार के बाद अब रुड़की में भी सी पी यू के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरुवात भाजपा नेता नवीन जैन, सामजसेवी मुमताज़ अब्बास नकवी व आम नागरिक मंच से दीपक लाखवान ने चंद्रशेखर चौक पर केम्प लगा कर किया. जिसमें सैंकड़ों लोगों ने सीपीयू के खिलाफ अपने हस्ताक्षर किए।
समाजसेवी मुमताज़ नकवी ने कहा कि रुड़की में सीपीयू के माध्यम से हज़ारों रुपया गरीबों की जेब से निकाल कर सरकार के खाते में भरा जा रहा है. जिससे लोग सीपीयू के नाम से भी ख़ौफ़ज़दा हो गए है और तो और तो ई-रिक्शा चालकों तक के हेलमेट को लेकर चालान काटा जा रहा है।
भाजपा नेता नवीन जैन ने कहा कि शहर के बड़े व बच्चों के मन में सी पी यू को लेकर डर पैदा हो चुका है जो कि शहर के हर गली के नुक्कड़ पर खड़े होकर चालान काट रहे हैं। साथ ही विरोधकर्ताओं ने मांग न माने जाने पर ऐसे ही अभियान चलाने की चेतावनी दी.