Big NewsPauri Garhwal

अग्निवीर भर्ती में जाने वाले युवाओं की समस्या का हुआ समाधान, परीक्षा देने वाले छात्र अगले सेमेस्टर में होंगे प्रमोट

अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं के सामने सेमेस्टर परीक्षा छूटने की समस्या आ रही थी। लेकिन अब युवाओं की इस समस्या का समाधान हो गया है। एक ही दिन दोनों परीक्षा वाले छात्र दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट होंगे।

युवाओं की समस्या का हुआ समाधान

अग्निवीर भर्ती परीक्षा और श्रीदेव समुन विवि की सेमेस्टर परीक्षा एक ही दिन हो रही है। जो युवाओं के लिए एक बड़ी समस्या बन गई। दोनों परीक्षाएं एक ही दिन होने पर पीजी कालेज कोटद्वार के छात्र असमंजस में थे।

लेकिन अब युवाओं की इस समस्या का समाधान हो गया है। ऐसे छात्र जिनकी सेमेस्टर परीक्षा और अग्निवीर भर्ती परीक्षा एक ही दिन है उन्हें अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा।

परीक्षा स्थगित करने की छात्र कर रहे थे मांग

दोनों परीक्षाएं एक ही दिन होने के कारण छात्र विवि की सेमेस्टर परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे। इसके लिए शनिवार देर शाम छात्र संघ पदाधिकारी महाविद्यालय परिसर में पानी की टंकी पर चढ़ गए थे।

तब एएसपी ने रविवार को विश्वविद्यालय प्रबंधन से वार्ता कराए जाने का आश्वासन देकर आंदोलन कर रहे छात्र संघ पदाधिकारियों को टंकी से नीचे उतारा था।

अग्निवीर भर्ती में जाने वाले छात्रों को किया प्रमोट

शनिवार के हंगामे के बाद रविवार को छात्रों से बातचीत की गई। जिसके बाद अग्निवीर भर्ती परीक्षा में जाने वाले छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट करने का फैसला लिया गया। जिसके बाद छात्रों का आंदोलन समाप्त हो गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button