HaridwarhighlightUttarakhand

पतंजलि योगपीठ में आए मरीज ने छत से कूद कर मौत को लगाया गले, मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा मृतक

पतंजलि में बाहर से आए एक मरीज ने छत से कूदकर मौत को गले लगा लिया। बहादराबाद स्थित वैलनेस सेंटर की तीसरी मंजिल से कूदकर मरीज ने आत्महत्या की।

अमर उजाला में प्रकाशित हुई रिपोर्ट के अनुसार पत्नी मानसिक रूप से बीमार पति का इलाज कराने मैनपुरी से आई थी। गुरुवार शाम पहले राजीव कुमार 42 वर्ष ने फांसी लगाने का प्रयास किया था, तब बीवी ने उसे बचा लिया था, लेकिन आज तड़के वह छत से कूद गया।

तीसरी मंजिल से कूद कर की आत्महत्या

पतंजलि के सिक्योरिटी ऑफिसर की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।पुलिस के मुताबिक, पतंजलि योगपीठ के सिक्योरिटी सुपरवाइजर सुभाष वर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी है, उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

बता दे युवती अपने राजीव को लेकर इलाज कराने पतंजलि आई थी। शुक्रवार की सुबह राजीव ने छत पर चढ़कर नीचे छलांग लगा दी। सिर में चोट लगने के कारण वह लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button