Big NewsUttarakhand

प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, नेपाल जाने वालों के लिए एंटीजन टेस्ट और मास्क अनिवार्य

प्रदेशभर में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सभी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 14 संक्रमित मरीज मिले हैं।

कोरोना संक्रमितों के मरीजों में हो रहा इजाफा

सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 4.55 प्रतिशत है। प्रदेश भर में अभी कुल 27 कोरोना संक्रमित मरीज है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कुल 411 सैंपल की जांच की गयी थी। इसमें से 14 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से देहरादून जनपद से 10 केस, अल्मोड़ा से भी 10, हरिद्वार और नैनीताल जनपद में एक-एक कोरोना संक्रमित के मरीज मिले हैं।

नेपाल जाने वाले लोगों के लिए एंटीजन टेस्ट और मास्क अनिवार्य

बता दें देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले फिर सामने आने लगे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भारत से पूजा के लिए नेपाल जा रहे एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसे नेपाल ने वापस भारत लौटा दिया। नेपाल ने भारत से आने वाले सभी लोगों के लिए एंटीजन टेस्ट और मास्क अनिवार्य कर दिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button