Dehradunhighlight

देहरादून के नए जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार ने संभाली कुर्सी

dehradun dm ashish shrivastav

देहरादून : बीते दिन सोमवार को उत्तराखंड की अफसरशाही में बड़ा फेरबदल हुआ। कई आईएएस का तबादला किया गया जिसमे कई वरिष्ठ आईएएस शामिल हैं। तबादले की लिस्ट में देहरादून के डीएम का नाम भी शामिल था। देहरादून के डीएम आशीष श्रीवास्तव का तबादला किया गया औऱ देहरादून की डीएम की कुर्सी आर राजेश कुमार को दी गई। वहीं देहरादून के नए जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आज मंगलवार को पद ग्रहण कर लिया है। इस दौरान वो मीडिया से रुबरु हुए।

देहरादून के नए डीएम डॉ. आर राजेश ने पद ग्रहण करने के बाद अपनी मुख्य ज़िम्मेदारियां बताई। साथ ही दून के नए डीएम एक्शन में दिखे। डीएम ने सभी अधिकारियों को दी चेतावनी कि सभी अधिकारी आम जनता से मधुर व्यवहार रखे और जनता की हर समस्या का तत्काल निस्तारण करें। डीएम ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी अधिकारी का व्यवहार आम जनता के प्रति मधुर नहीं होगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

Back to top button