जम्मू-कश्मीर में देवभूमि के दो लाल शहीद
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पौड़ी और चमोली के दो लाल शहीद हो गए। चमोली जिले के बमियाला गांव के वीरेंद्र सिंह और पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार (29) आतंकी हमले में शहीद हो गए।
घर नहीं लाए जा सके पार्थिव शरीर
पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार (29) और चमोली जिले के बमियाला गांव के वीरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर अब तक घर नहीं लाया जा सका है। किन्हीं कारणों से सेना जवानों के पार्थिव शरीर पैतृक गांव नहीं ला पा रही है।
मार्च में होने वाली थी गौतम की शादी
मिली जानकारी के मुताबिक गौतम ने 15 दिन की छुट्टी को खत्म कर शनिवार को ही ड्यूटी पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मार्च में ही उनकी शादी होने वाली थी। जिसकी तैयारियों में परिजन जुटे हुए थे। लेकिन इसी बीच उनके शहीद होने की खबर के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।