highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : बदमाशों ने बैंक मैनेजर को मारी गोली, हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

cabinet minister uttarakhand

बाजपुर: बदमाश बेखौफ हो गए हैं। आए दिन गोली मारने की घटनाएं सामने आ रही हैं। खासकर ऊधमसिंह नगर जिले में इस तरह के मामले तेजी से बढ़े हैं। ऐसा ही एक मामले बाजपुर में सामने आया है। यहां बेखौफ बदमाशों ने बैंक से घर लौटते वक्त मंगलवार की शाम को बैंक मैनेजर की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली उनको जा लगी। गंभीर हालत में बैंक मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मूलरूप से संभल, उत्तर प्रदेश और हाल मोहल्ला पहाड़ी कालोनी बाजपुर निवासी विवेक यादव पुत्र महेश यादव नैनीताल बैंक की बरहैनी शाखा में प्रबंधक हैं। बैंक बंद करने के बाद वह अपनी कार से वापस बाजपुर आ रहे थे। इसी बीच नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग पर ग्राम पंचायत दियोहरी के समीप बाइक सवारों ने विवेक यादव की कार पर गोलियां दागनी शुरू कर दी। जिसमें एक गोली कार की डिग्गी व सीट को चीरते हुए सीधे विवेक को लगी। इससे वह कार से नियंत्रण खो बैठे और वह सड़क किनारे टकराकर रुक गई।

हमलावर भी वहां से फरार हो गए। राहगीरों ने घायल शाखा प्रबंधक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। सूचना पर सीओ वंदना वर्मा व कोतवाल प्रवीण ङ्क्षसह कोश्यारी ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच विवेक व स्वजनों के बयान लिए। घटनास्थल का निरीक्षण कर कार को कब्जे में ले लिया है। मौके से खाली खोखा भी बरामद हुआ है। पुलिस बाजपुर से बरहैनी के बीच सीसीटीवी भी खंगाल रही है।

उन्होंने लोकल में किसी के साथ रंजिश से इन्कार किया। बोले, कुछ बातें हैं जो समय आने पर बताई जाएंगी, अभी आप लोग मेरा अच्छे से उपचार करवा दीजिए। ताकि मेरी जान बच जाए। पुलिस के मुताबिक विवेक के पिता महेश यादव सेना में रहे हैं। संभल से आकर उन्होंने देहरादून स्थित दून गली कैंट टपकेश्वर कालोनी में भी अपना निवास बना लिया है।

Back to top button