Big NewsHaridwar

दिन दहाड़े दो बच्चों को अगवा कर फरार हो रहा था बदमाश, लोगों ने पकड़कर कर दी धुनाई

रूड़की के रामपुर गांव में दिनदहाड़े एक बदमाश दो बच्चों को अगवा कर भाग रहा था। लेकिन लोगों ने इसे पहचान लिया। जिसके बाद भीड़ ने इसे पकड़कर इसकी धुनाई कर दी।

दो बच्चों को अगवा कर हो रहा था फरार

रामपुर गांव में अपने घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों का एक बदमाश अपहरण कर भाग रहा था। लेकिन भीड़ ने इसे पकड़ लिया। जिसेक बाद लोगों ने इसकी जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद भीड़ ने इसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

बच्चा चोर गिरोह से जुड़े होने की है आशंका

आरोपी के बच्चा चोर गिरोह से जुडे होने की आशंका है। मिली जानकारी के मुताबिक रूड़की के रामपुर गांव के रहने वाले शमशेर के बच्चे घर के बाहर ही खेल रहे थे। इसी बीच एक युवक आया और बच्चों को आइसक्रीम का लालच देने लगा। जैसे ही बच्चा उसके पास गया तो उसने बच्चे को उठाकर कमर में बांधी एक झोली में डाल लिया और वहां से फरार हो गया।

एक को झोली में तो दूसरे को गोद में उठाकर भाग रहा था बदमाश

शमशेर के डेढ़ साल के बेटे को झोले में डालकर आरोपी यहां से दूसरी गली में पहुंचा। यहां से आरोपी ने घर के बाहर खेल रहे एक दो सल के बच्चे को उठाया और भागने की कोशिश करने लगा।

इसी बीच लोगों ने उसे देख लिया। जिसके बाद आरोपी तेजी से भागने लगा लेकिन इसी दौरान घरों से अन्य लोग भी बाहर आ गये और घेराबंदी कर दी। जिसके कारण आरोपी पकड़ा गया। लोगों ने इसकी जमकर धुनाई कर दी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button