highlightChampawat

नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, गांव के युवक ने ही किया था दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

चंपावत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया है। नाबालिग के साथ गांव का ही एक युवक दुष्कर्म कर रहा था। जिस से वो गर्भवती हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नाबालिग ने बच्ची को दिया जन्म

चम्पावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। नाबालिग के ताऊ ने लोहाघाट थाने में तहरीर दी है गांव का ही एक युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है। लोहाघाट पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।

लंबे समय से छात्रा के साथ कर रहा था दुष्कर्म

लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया लोहाघाट क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा से उसी के गांव के युवक के द्वारा लंबे समय से दुष्कर्म किया जा रहा था। जिसके बाद नाबालिग गर्भवती हो गई। नाबालिग ने बुधवार को चंपावत के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है।

आरोपी हुआ गिरफ्तार

एसएचओ ने बताया परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित दुष्कर्म की धारा 376 में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का मेडिकल कराकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की जांच एसआई अंजू यादव के द्वारा की जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button