highlightNational

गिरफ्तारी के बाद भी ‘निशा जिंदल’ का जादू बरकरार, लगातार बढ़ रहे Followers, पुलिस ने कराई थी असली फोटो पोस्ट

Breaking uttarakhand news

लड़की के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर टिप्पणी करना छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि इस युवक का असली नाम रवि है जो की 11 साल से इंजिनियरिंग पास नहीं कर पा रहा था। युवक पर आरोप है कि वह लड़कियों के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर सांप्रदायिक टिप्पणी करता था। पुलिस ने युवक को पकड़ने के बाद उससे ‘निशा जिंदल’ नाम की फेसबुक आईडी पर उसकी असली तस्वीर भी पोस्ट कराई।

Breaking uttarakhand newsफेक आईडी निशा जिंदल का जादू बरकरार

वहीं हैरानी की बात ये है कि गिरफ्तारी के बाद भी फेक आईडी निशा जिंदल का जादू बरकरार है लगातार निशा जिंदल से बनी आई में फोलोवर्स बढ़ रहे हैं. जब शख्स को गिरफ्तार किया गया था तो उस वक्त 10,003 फोलोवर्स थे जबकि अब 10,286 हो गए हैं…अब ये लोग सिर्फ न्यूज पढ़कर हंसी मजाक के लिए कर रहे हैं या बहुत लोग इससे अभी भी अंजान है

आईएएस अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने किया ट्वीट

छत्तीसगढ़ में तैनात आईएएस अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि साम्प्रदायिक वैमनस्यता भड़काने के आरोप में जब रायपुर पुलिस फेसबुक यूजर ‘निशा जिंदल’ को गिरफ़्तार करने पहुंची तो पता चला कि 11 साल से इंजिनियरिंग पास नहीं कर पा रहे ‘रवि’ ही वास्तव में निशा हैं। निशा के 10,000 फॉलोअर्स को सच बताने पुलिस ने रवि से ही उनकी सच्चाई पोस्ट कराई।

Breaking uttarakhand newsलड़कियों की आईडी से करता था सांप्रदायिक टिप्पणी

आपको बता दें कि गिरफ्तार युवक रवि अक्सर लड़कियों के नाम से फेसबुक आईडी बनाता था और फिर उस आईडी से सांप्रदायिक टिप्पणी करता था। इसके बाद कुछ लोगों ने इस आईडी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस की साइबर सेल ने रवि को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक के खिलाफ आईटी ऐक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

Breaking uttarakhand news

Back to top button