रुड़कीः ईंट भट्टे से लौट रहे चार मजदूरों ने रात को घूम रहे युवक से घूमने का कारण पूछा तो उसने मजदूरों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसमें एक मजदूर गंभीर घायल हो गया है। घायल मजदूर को देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन मजदूरों का सिविल अस्पताल में उपचार कराया गया।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के टोडा खटका गांव निवासी ओमपाल, अनुज और ओमकुमार लंढौरा के पास ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। शनिवार रात करीब नौ बजे तीनों मजदूरी कर पैदल घर लौट रहे थे। उनके साथ एक अन्य युवक भी था। गांव के पास पहुंचे तो सड़क किनारे एक संदिग्ध युवक खड़ा दिखा। चारों उसके पास पहुंचे और इतनी रात में जंगल में खड़े होने के बारे में पूछा।
ओमकुमार ने उसके चेहरे पर मोबाइल की लाइट जलाई तो युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। बचाव करने पर युवक ने ओमकुमार के तीन साथियों पर भी चाकू से हमला बोल दिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों बाहर आए तो वो जंगल में भाग गया।