Entertainment

The Indrani Mukerjea Story का ट्रेलर हुआ जारी, शीना बोरा हत्याकांड के कई राज खोलेगी सीरीज

The Indrani Mukerjea Story: देश का चर्चित शीना बोरा हत्याकांड पर नेटफिक्स ने डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ’ बनाई है। ऐसे में इस डॉक्यूमेंट्री-सीरीज का ट्रेलर जारी हो गया है। शीना बोरा की हत्या के कई राज़ ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज खोलने वाली है। ऐसे में ट्रेलर रिलीज़ के बाद दर्शक इसको देखने के लिए काफी उत्साहित है।

The Indrani Mukerjea Story का ट्रेलर हुआ जारी

नेटफ्लिक्स की अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री, द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ का ट्रेलर जारी हो गया है। जिसने दर्शकों का उत्साह दुगना कर दिया है। इस दसरीएस को उराज बहल और शाना लेवी द्वारा डायरेक्ट किया गया है। चार-एपिसोड की ये सीरीज शीना बोरा हत्याकांड में कई राज खोलने वाली है। ऐसे में ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 23 फरवरी को स्ट्रीम होने जा रही है।

शीना बोरा हत्याकांड के राज खोलेगी सीरीज

सीरीज 2023 में प्रकाशित इंद्राणी मुखर्जी के संस्मरण ‘अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी’ पर बेस्ड है। इंद्राणी मुखर्जी ने इस किताब में अपने जीवन के बारे में बताया है। इस डॉक्यूमेंट्री में शीना बोरा की हत्या से लेकर 2015 में शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी तक आदि दिखाया गया है।

सीरीज के लिए उत्साहित है दर्शक

‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ’ शीना बोरा मर्डर केस के कई राज खोलती है जो काफी सालों से सुर्ख़ियों में बना हुआ था। आज भी लोग इस मामलें के अनकहे राज जानना चाहते है। ऐसे में लोग इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित है। इस सीरीज का वो बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button