Religious

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का ट्रेनों पर असर, जमीन में बैठकर यात्रा कर रहे श्रद्धालु

इन दिनों उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा चल रही है । जिसका असर ट्रेनों पर भी नजर आ रहा है। इंदौर से उज्जैन होकर गुजरने वाली दिल्ली, पुणे, मुंबई की सभी ट्रेनों में यात्री महाराज जी की कथा सुनने के लिए दूर- दूर से यात्रा कर आ रहे हैं । जिस कारण ट्रेनें फुल चल रही हैं। यहां तक की कथा का असर इतना ज्यादा है कि यात्री टिकट कंफर्म नहीं होने पर ट्रेन में नीचे बैठकर भी सफर कर रहे हैं।

श्रीमहाकाललोक कॉरिडोर के कारण भी ट्रेनें फुल

इंदौर से मुंबई, पुणे और दिल्ली जाने वाली ट्रेनें उज्जैन, नागदा, रतलाम और कोटा से होकर गुज़रती हैं। इन दोनों ट्रेनों में सफर करने वाले महज 10 फीसदी यात्री ही इंदौर से सवार होते हैं, बाकी 90 फीसदी यात्री उज्जैन से सवार होते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह श्रीमहाकाललोक कॉरिडोर है। उज्जैन दर्शन करने वाले अधिकांश यात्री उज्जैन स्टेशन से ही सवार होते हैं। इसी वजह से ये ट्रेनें रविवार और छुट्टियों के दिनों में भी फुल नजर आती हैं।

बगैर टिकट यात्रा कर रहे लोग

वहीं उज्जैन में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के कारण भी लोग उज्जैन के अलावा इंदौर, नागदा, धार, देवास, रतलाम और कोटा के अलावा लोग दिल्ली और मथुरा से भी पहुंच रहे हैं। दोपहर में कथा के समापन के बाद ये सभी श्रद्धालु इन शहरों की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सवार हो जाते हैं। जिससे ट्रेनों के सभी कोच में भीड़ बढ़ जाती है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button