Dehradunhighlight

प्रदेश में बढ़ रहा बुखार का कहर, पीड़ित प्रधान की मौत

प्रदेश में बुखार से पीड़ित लोगों की मौत के मामले बढ़ रहे हैं। ताजा मामला त्यूणी तहसील के फनार गांव का है। ग्राम प्रधान की अचानक तबियत बिगड़े से उनकी मौत हो गई। हालांकि मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

बुखार से पीड़ित प्रधान की मौत

जानकारी के अनुसार त्यूणी तहसील क्षेत्र के फनार गांव के प्रधान रमेश पिश्टा कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी ले गए। परिजनों ने बताया कि उन्हें दो-तीन दिनों से तेज बुखार था। हालांकि चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान बताया की ऐसा लग रहा था कि वह 10-12 दिनों से बुखार से पीड़ित हैं।

हायर सेंटर शिफ्ट करने के दौरान तोड़ा दम

पैथोलॉजी जांच में उनके खून में प्लेटलेट्स की संख्या एक लाख से अधिक थी। बीते मनगलवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर शिफ्ट करने के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

बढ़ रही बुखार पीड़ितों की संख्या

बता दें कि बदलते मौसम के कारण वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यही नहीं कई मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। कई मरीजों को बुखार की शिकायत है तो कई मरीजों को गले में दर्द, सिरदर्द, उल्टी-दस्त, जोड़ों का दर्द की शिकायत हो रही है।

ऐसे करें बुखार से बचाव

  • अपने हाथों को लगातार धोएं।
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें।
  • मुंह- नाक को बार-बार ना छुएं।
  • छींकने पर रूमाल का इस्तेमाल करें।
  • अपने पास मल्टी-यूज वाइप्स जरूर रखें।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button