मालन नदी पर बना पुल गुरूवार को दिन में ध्वस्त हो गया। पुल टूटने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया है। पुल टूटने की वजह से एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। इसके साथ शासन ने पुल टूटने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।
मालन नदी के तेज बहाव में युवक बहा
मालन नदी पर बने पुल टूटने से नदी के तेज बहाव में एक युवक बह गया। इस खबर से इलाके में हड़कंप का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक मालन नदी पर बने पुल के टूटने से पानी के तेज बहाव में हल्दूखाता मल्ला निवासी प्रशांत डबराल पुत्र प्रकाश डबराल बह गया। जबकि उसके दो साथियों ने पुल की रेलिंग पकड़कर किसी तरह जान बचाई। दोनों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुल टूटने के कारणों की जांच के शासन ने दिए आदेश
मालन नदी पर पुल का निर्माण साल 2010 में हुआ था। सिर्फ 13 सालों में ही ये पुल ध्वस्त हो गया है। जिसके बाद शासन-ुप्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में लोक निर्माण विभाग की प्रतिक्रिया सामने आई है।
लोक निर्माण विभाग के सचिव का कहना है कि इस पुल के गिरने के कारणों की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही क्या कार्यवाही होनी है ये निर्णय लिया जाएगा।
खनन नहीं है पुल के टूटने के कारण
जहां एक ओर कहा जा रहा है कि मालन नदी में लगातार खनन के कारण पुल ध्वस्त हुआ है। तो वहीं लोक निर्माण विभाग का इस पर कहना है कि यहां पर खनन को पहले ही रोक दिया गया था। ये इसके टूटने का कारण नहीं है। फिलहाल इस पुल से आवाजाही के लिए एक वैकल्पिक पुल की व्यवस्था की जा रही है।
ताकि लोगों को आवाजाही में कोई दिक्कत ना हो। इसके साथ ही लोनिवि का कहना है कि आपदा विभाग को इस पुल को लेकर अवगत करवाया जा चुका है। शासन और प्रशासन इस समस्या का निवारण जल्द से जल्द करेगा।