highlightNainitalUttarakhand

होली खेलने के बाद सहेली को छोड़ने जा रही थी युवती, कार सवार ने रौंदा, एक की मौके पर मौत, दूसरी घायल

होली के मौके पर हल्द्वानी के एक परिवार में मातम छा गया। बता दे हल्द्वानी में बुधवार को होली पर एक युवती की स्कूटी पर पुलिस लिखी गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, युवती की सहेली गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कार सवार ने युवती को रौंदा

मिली जानकारी के अनुसार, हर्षिता वर्मा(20) पुत्री संजीव वर्मा निवासी रूप नगर होली खेलने के बाद अपनी सहेली लवेया जोशी को छोड़ने उसके घर जा रही थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे हर्षिता की इलेक्ट्रिक स्कूटी को केवीएम स्कूल के पास पुलिस लिखी गाड़ी ने टक्कर मार दी।

परिवार में मचा कोहराम

टक्कर इतनी जोरदार थी की हर्षिता वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि हर्षिता नोएडा में काम करती थी। होली के मौके पर हर्षिता अपने घर आई हुई थी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button